Joke 1 :
डॉक्टर – आपको क्या बिमारी है ?
 मरीज़ – पहले आप वादा करो की हंसोगे नहीं ।
 डॉक्टर – OK Promise
 मरीज़ ने अपनी टांगे दिखाई जो माचिस की तीली   
जितनी पतली थी ।
डॉक्टर को यह देख के हंसी आ गयी।
मरीज़ – आपने ना हंसने का वादा किया था।
डॉक्टर – अच्छा Sorry
अब तकलीफ बताओ।
मरीज़ – डॉक्टर साहब, यह सूज गयी है ।
डॉक्टर – हाहाहाहा भाग साले
तू आया ही हंसाने के लिए है।
Joke 2:
ग्राहक- तुम्हारी भैंस की एक आंख
 खराब है, फिर भी तुम
 इसके र25000 मांग रहे हो ।
आदमी- तुम्हें भैंस दूध के लिए चाहिए या
 नैन मटक्का के लिए चाहिए?
Joke 3:
मालिक ने नौकर से कहा मच्छर मार
 दो बहुत हो गए हैं…।
 नौकर आलस में पड़ा रहा…।
 थोड़ी देर बाद भी मच्छर गुनगुना रहे थे.।
 मालिक ने फिर नौकर से कहा मच्छर
 मारे नहीं क्या …?
 नौकर ने मालिक से कहा
 मच्छर तो कब के मार दिये,
 ये तो उनके विधवा पत्नियों के रोने
 की आवाज है।
Joke 4:
एक भैंस जंगल में घबराई हुई
 भागी जा रही थी,
 एक चूहे ने पूछा क्या हुआ बहन,
 कहां भागी जा रही हो
 भैंस– जंगल में हाथी को
 पकड़ने पुलिस आई हुई है
 चूहा–तो तुम क्यों भाग रही हो,तुम
 तो हाथी नहीं हो
 भैंस– ये इंडिया है मियां,पकड़े गए
 तो 20 साल ये साबित करने में लग
 जायेंगे,कि मैं हाथी नहीं भैंस हूं..
 हट तेरी की
 ये सुनकर चूहा भी भागने लगा

Joke 5:
एक टकला बिना कॉलर की टीशर्ट में
 बीवी से पूछता है – कैसा लग रहा हूं?
 बीवी – अजी छोडो भी
 टकला – अरे बता ना!!
 बीवी – अजी रहने दो, अब मैं क्या बताऊ!!
 टकला – अरे बता भी, तुझे मेरी कसम
 बीवी – ऐसे लग रहे हो जैसे
 फटे हुए मौजे से अंगूठा बाहर निकल
 आया हो।।।।।
You may also like
 - Thamma Box Office: 'एक दीवाने की दीवानियत' ने 'परम सुंदरी' को भी दे डाली पछाड़ा, 'थामा' के सिर से भी हटा कलंक
 - राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई अन्य नेताओं ने दी सरदार पटेल को श्रद्धांजलि, जानिए क्या कहा
 - Health Tips- इन लोगो को जरूर करना चाहिए कद्दू के बीज का सेवन, स्वास्थ्य को मिलते हैं ये फायदे
 - Automobile Tips- आपकी गाड़ी का इंजन कभी नहीं होगा सीज, अपनाएं ये टिप्स
 - 'बर्बाद कर दिया...' इरमान हाशमी को 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में देख शर्मिंदा है 15 साल का बेटा अयान, चिढ़ा रहे दोस्त





